Abhi Bharat

बेगुसराय में हिन्दू जागरण मंच ने चायनीज सामानों के साथ चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला

नूर आलम

बेगूसराय में रविवार को हिन्दू जागरण मंच ने चीन द्वारा मानसरोवर यात्रा पर रोक व काश्मीर में हस्तक्षेप करने के विरोध में चाइनीज सामानो का बहिष्कार करते हुए चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला चीनी झंडा में लपेट कर चाइनीज सामान के साथ जलाया. कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक से पावर हाउस चौक तक पैदल आक्रोश मार्च निकाला. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष गोपाल झा व जिला मंत्री नीरज हिंदुस्तानी ने सयुक्त रूप से किया.

सभा को संबोधित करते हुए जिला सह संयोजक विक्रम सिंह डायनामाइट ने कहा मानसरोवर यात्रा पर रोक लगाकर चीन ने हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ किया हैं और काश्मीर मामले में हस्तक्षेप करके दुश्मन देश पाकिस्तान का पूर्ण सहयोगी होने का परिचय दिया है. मैं सभी राष्ट्रवादी लोगो से अपील करता हूँ कि चीनी सामान का वहिष्कार करे क्योंकि चीनी सामान खरीदनना दुश्मन को मदद करने जैसा हैं. साथ ही केंद्र सरकार से मानसरोवर यात्रा पुनः किसी भी कीमत पर शुरू करवाने की मांग की.

जिला संयोजक अवनीश सिंह ने कहा कि चीन भारत की एकता व अखंडता को तोड़ने की कोशीश कर रहा है. भारत के हरेक नागरिक को पूर्ण रूप चाइनीज सामान का बहिष्कार का समर्थन कर भारत की एकता व अखंडता को बनाये रखना कर्तव्य बनता है. कॉलेज प्रमुख विष्णु देवा ने कहा चीन को अपनी मर्यादा नही भूलना चाहिए हम भारतीय शांति पूर्वक रहना पसंद करते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नही की हम भारतीयो के वीरता व शौर्यता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया जाए. भारत का हर युवा अपने देश के सम्मान के खातिर मार मिटने को तैयार हैं. मीडिया प्रभारी सुंदरम ने कहा अभी का भारतीय सेना 1962 से काफी मजबूत स्तिथि में हैं और किसी भी परिस्तिथि में दुश्मन का मोहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं. बरौनी प्रखंड संयोजक सुमन पाठक ने दुकानदारों से चीनी वस्तुओ की खरीद बिक्री बन्द करने की अपील की.

मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राहुल पाठक, मनोज कुमार, अनमोल, अर्णव, आयुष, रितेश भारद्वाज, आकाश, राजा, अभिषेक, सुजीत, रिशु, धीरज, सुमन, अर्जुन, अमित, राजीव, अनुपम, कृष्णा, छोटू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.