Abhi Bharat

बेगूसराय : अभिभावक ने विद्यालय में घुसकर की छात्र की पिटाई, वीडियो वायरल

बेगूसराय में एक अभिभावक द्वारा विद्यालय में घुसकर एक छात्र की पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि एक अभिभावक डंडा लेकर विद्यालय पहुंचता है और बच्चे की पिटाई करने के बाद उसे भगा भी देता है, लेकिन विद्यालय के शिक्षक इसके लिए उसे ना तो रोकते हैं और ना ही कोई प्रयास करते हैं. घटना बरौनी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपनगर की है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बरौनी प्रखंड स्थित सिमरिया पंचायत-दो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुपनगर में मंगलवार को दो बच्चों में आपसी झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर आज एक बच्चे का अभिभावक पंचायत का स्वच्छता कर्मी विकेश रजक विद्यालय आया, उसने किसी से पूछे बगैर शिक्षक-शिक्षिका मौजूदगी में अंकित कुमार को क्लास रूम से खींच कर डंडा से जबरदस्त पिटाई कर दी. इस दौरान विद्यालय के बरामदे पर मौजूद एक शिक्षक मोबाइल चलाते रहे, लेकिन बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं किया. बच्चा जब भागकर शिक्षक के पास पहुंचा तो उन्होंने दोनों को छुड़ाया. उसके बाद विकेश रजक ने बच्चे को विद्यालय से भगा दिया. पिटाई करते हुए वह कह रहा था कि तुमने मेरे बच्चे को मारा, जिसमें दो हजार रुपये खर्च हो गए. जाकर अपने मां-बाप से दो हजार रुपये लेकर आओ, यह कह कर उस बच्चे की पिटाई कर दी गई और उसे स्कूल से भगा दिया गया.

वीडियो काफी तेजी से वायरल होने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा चकिया सहायक थाना एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है. बताया जा रहा है कि विद्यालय एक जाति विशेष बहुलता वाले इलाके में स्थित है. उस जाति के लोग विद्यालय आकर जो मन होता है करते हैं, लेकिन शिक्षक-शिक्षिका डर से मौन धारण किए रहते हैं. फिलहाल, इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है और कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं अभिभावकों में विद्यालय प्रबंधन के प्रति भी आक्रोश है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.