बेगूसराय : तीन अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी, एक की मौत दो घायल

बेगूसराय में बुधवार की रात तीन अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी में एक युवक की हत्या कर दी गई, वहीं दो युवक अस्पताल में जिंदगी से संघर्ष कर रहे हैं.
पहली घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के गंगा डेयरी के समीप की है, जहां बदमाशों ने धबौली गांव निवासी तपसी भगत के पुत्र संजय भगत को गोलियों से भून डाला. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संजय भगत ने अपना नया मकान एनएच के किनारे गंगा डेयरी के सामने बनाया है. शांत स्वभाव का संजय प्रत्येक दिन घर के सामने ही एनएच किनारे सब्जी बेचता था. रोज की तरह वह सब्जी बेच कर अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान रात करीब दस बजे बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला, जिसमें पांच गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुरुवार की सुबह जांच पड़ताल के दौरान घटनास्थल से पांच गोली का खोखा एवं एक जिंदा गोली बरामद किया गया है.

वहीं दूसरी घटना डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी गांव की है, जहां अपराधियों ने अपने दरवाजे पर सोए एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जबकि, नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मार दिया. गोलीबारी में घायल अवधेश राय के पुत्र चंदन कुमार को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अवधेश राय के पुत्र चंदन कुमार एवं किसलय कुमार उर्फ भुल्ला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी में किसलय कुमार भुल्ला ने अपने बड़े भाई को गोली मार दिया. घटना के बाद चंदन को इलाज के लिए ले जाया गया. बताया जा रहा है किसलय कुमार उर्फ भुल्ला छिनतई सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधि में संलिप्त रहता है तथा उसके बड़े भाई की भी भूमिका संदिग्ध रहती है, इसको लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.