Abhi Bharat

बेगुसराय में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने जुलुस निकाल किया प्रदर्शन

नूर आलम

बेगूसराय में बुधवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वाधान में स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए कर्मचारियों ने जुलुस निकाल जमकर प्रदर्शन किया. जुलुस में 500 से अधिक महिला-पुरूष कर्मचारी शामिल थे.

कर्मचारियों का विशाल जुलूस कर्मचारी भवन चौक से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. कर्मचारी जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति उदासीनता एवं टाल-मटोल की नीति के खिलाफ अपने विरोध जता रहे थे. इसके बाद प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कर्मचारियों की समस्याओं समेत अन्य बिंदुओं के त्वरित निष्पादन करने की मांग जिला पदाधिकारी से की. उन्होंने कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है. जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. 20 जुलाई को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी कर्मियों से भाग लेने का आहवान किया गया.

सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने की. सभा को जिलामंत्री मोहन मुरारी के अलावें प्रमंडलीय मंत्री रामदेव साह, श्यामनंदन ठाकुर, राजनंदन चौधरी, आशा, रामप्रवेश सिंह, शंकर मोची, चन्द्रदेव सिंह, मथुरा ठाकुर, शशिकांत चौधरी, जितेन्द्र राय, सुधीर कुमार गांधी, अरविन्द कुमार, रामदास ठाकुर, यदुनंदन यादव, हीरा कुमारी, रेणू कुमारी, सविता कुमारी, स्वाती कुमारी, कृष्णा कुमारी, रीना कुमारी ने भी संबोधित कर अपने अपने विचार रखें.

 

You might also like

Comments are closed.