बेगूसराय : स्वर्ण व्यवसायी के यहां डीआरआई का छापा, एक हिरासत में

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां कोलकाता से होने वाले सोना तस्करी का तार बिहार के बेगूसराय से जुड़ गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने इस मामले में बेगूसराय के एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर डीआरआई के अधिकारी नगर थाना में पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि, निदेशालय के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है, लेकिन बड़ी सफलता मिलने की ओर इशारा किया है.

बता दें कि डीआरआई पटना से पहुंचेअधिकारियों ने गुरुवार की दोपहर नगर थाना पुलिस के साथ डमरू लाल दुर्गा स्थान के समीप पवन सोनी के प्रतिष्ठान स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स पर छापेमारी की. इस दौरान करीब चार घंटे तक दुकान और कागजात खंगालने के साथ टीम ने व्यवसायी के आवास सहित कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की. टीम ने दुकान मालिक के साथ कर्मचारियों से भी लंबी पूछताछ की. छापेमारी के दौरान दुकान के सामने स्थित चाय दुकानदार एवं बगल के एक दर्जी को भी घंटों आभूषण दुकान में रखा गया तथा दोनों से जब्ती सूची पर हस्ताक्षर कराया गया है. छापेमारी के दौरान टीम ने खरीद-बिक्री, स्टॉक समेत उसकी अन्य संपत्तियों के संबंध में भी साक्ष्य जमा किया है. छापेमारी की भनक लगते ही बेगूसराय के कई स्वर्ण व्यवसायी दुकान छोड़कर भूमिगत हो गए हैं.
उल्लेखनीय है कि एक माह पहले पवन सोनी का एक कर्मचारी कोलकाता में तस्करी के सोना के साथ गिरफ्तार किया गया था. तभी से पवन सोनी डीआरआई की राडार पर है. इस संबंध में अधिकारियों ने कुछ विशेष नहीं बताया लेकिन इतना जरूर कहा है कि जिस इनपुट के आधार पर हम लोग पहुंचे थे, उसमें बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि तेघड़ा निवासी पवन सोनी ने करीब 15 वर्ष पूर्व आभूषण दुकान की शुरूआत की. उसकी आय में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई और उसने मुंगेरीगंज सहित शहर में कई जगह करोड़ों रुपये का जमीन एवं मकान खरीदा है. हाल ही में उसने साढ़े सात करोड़ रुपये में एक मकान भी खरीदा है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.