Abhi Bharat

बेगूसराय : विस चुनाव 2020 को लेकर प्रतिनियुक्त मास्टर प्रशिक्षक हेतु जिलास्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्य का डीएम ने किया शुभारंभ

बेगूसराय में सोमवार को जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा न आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए प्रतिनियुक्त 95 जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक हेतु जिलास्तरीय चार दिवसीय (14, 17, 18 एवं 19 अगस्त 2020) प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण का कार्य कृषि उत्पादन बाजार समिति, बेगूसराय परिसर स्थित निर्धारित हॉल में किया जा रहा है.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की समृद्धि में निर्वाचन कार्यों का सबसे अहम भूमिका है. इसलिए निर्वाचन कार्यों को न सिर्फ अचूक तरीके से बल्कि ससमय संपादित करना भी जरूरी होता है. इसलिए, मास्टर प्रशिक्षक हर छोटी-छोटी बातों का प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं इस दौरान किसी भी प्रकार की दुविधा अथवा संशय हो तो तत्काल प्रशिक्षकों से पूछ कर उसका समाधान कर लें. इसी क्रम में उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निदेशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सामाजिक दूरी के पालन के साथ-साथ मास्क का करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षण देने हेतु राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता एवं मंजू प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला स्थापना उप समाहर्ता द्वारा जहां मतदान दल (पी.0, पी.1, पी.2 एवं पी.3) को निर्वाचन की प्रक्रिया एवं कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा.

वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी ईवीएम एवं वीवी पैट से संबंधित प्रशिक्षण देंगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, बेगूसराय जिला द्वारा विधान सभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें 144- चेरियाबरियारपुर के लिए 16, 142-बछवाड़ा के लिए 6, 143- तेघड़ा के लिए 06, 144-मटिहानी के लिए 06, 145-साहेबपुर कमाल के लिए 08, बेगूसराय के लिए 05 एवं 147- बखरी (अजा) के लिए 19 मास्टर प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति किए गए हैं. जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक तैयारियों हेतु निदेशित किया गया था. कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की गई है. सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं अन्य पदाधिकारियों / कर्मियों के लिए सोशल डिस्टेंशिंग एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन को निदेशित किया गया है कि थर्मल स्क्रीनिंग के क्रम में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण में भाग लेने से वर्जित करने का भी निदेश दिया गया है. मौके पर मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता, विनय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि मौजूद रहें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.