Abhi Bharat

बेगूसराय : मटिहानी में डीएम ने किया जिला स्तरीय बुनियाद केंद्र का शुभारंभ

बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार से जिला स्तरीय बुनियाद केंद्र का संचालन शुरू हो गया. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने संचालन कार्य का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बुनियाद केंद्र सामाजिक सुरक्षा के सुदृढ़ीकरण के माध्यम से लक्षित समूहों की निर्धनता एवं दिव्यांग कम करने तथा उनका सामाजिक समावेशन सुनिश्चित करने के उद्देश्य किया गया है. विश्व बैंक के सहयोग से बिहार समेकित सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत संचालित बुनियाद केंद्र की सेवा 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध, 18 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र की विधवा तथा सभी उम्र के दिव्यांगजनों को मिलेगा. बुनियाद केंद्र के माध्यम से दिव्यांग पुनर्वास संबंधी सेवाएं एवं सहायक उपकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित मार्गदर्शन, फिजियोथैरेपी आदि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

वहीं इस दौरान डीएम ने बुनियाद केंद्र द्वारा संचालित बुनियाद संजीवनी सेवा का भी अवलोकन किया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक भुवन कुमार ने बताया कि बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड परिसर, तेघरा प्रखंड परिसर, चेरिया बरियारपुर प्रखंड परिसर तथा बखरी प्रखंड परिसर में बुनियादी केंद्र बनकर पूरी तरह से तैयार है. साहेबपुर कमाल प्रखंड परिसर में बुनियाद केंद्र का भवन निर्माणाधीन है. जिसके कारण हरिओम नगर में किराए के मकान में बुनियाद केंद्र का संचालन किया जा रहा है.

मौके पर सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक भुवन कुमार, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक अन्नू, मटिहानी सीओ, चिकित्सा प्रभारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.