Abhi Bharat

बेगूसराय : डीएम ने भगवानपुर प्रखंड के कई पंचायतों का किया औचक निरीक्षण

बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा गुरुवार को भगवानपुर प्रखंड में कई पंचायतों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर, बनवारीपुर एवं मेहदौली पंचायतों के विभिन्न वार्डों में हर घर नल जल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम रसलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-16 में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेगूसराय द्वारा क्रियान्वित एवं संचालित योजना का भौतिक निरीक्षण किया गया. जिसमें उन्होंने देखा कि योजना का क्रियान्वयन नियमानुसार कर लाभुकों को ससमय जलापूर्ति की जा रही है.

हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि इस वार्ड में 25-30 घरों में कनेक्शन का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेगूसराय को अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. मौके पर मौजूद मुखिया द्वारा बताया गया कि पंचायत अंतर्गत कुल सात वार्डों यथा वार्ड संख्या-01, 02, 03, 07, 08, 14 एवं 15 में योजना का कार्य अभी शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं हुआ है. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेगूसराय को 15 दिनों के अंदर वार्डों में क्रियान्वित योजनाओं को पूर्ण करते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

इसी क्रम में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, भगवानपुर को प्रखंड अंतर्गत पीएचईडी द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जांच कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया. इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने बनवारीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 04 बी, 09 एवं 10 में योजनाओं का निरीक्षण किया. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा वार्ड संख्या-04बी में क्रियान्वित योजना चालू अवस्था में पाया गया जबकि वार्ड संख्या-09 में तकनीकी खराबी के कारण विगत 20 दिनों से लोगों को जलापूर्ति की सूचना पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिरिक्त स्टैपलाइजर उपलब्ध है, जिसका उपयोग कर दो दिनों के अंदर इस वार्ड में जलापूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी. इसी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा संचालित नल जल योजना को चालू पाया गया. हालांकि, इस अवसर पर मौजूद पूर्व पंचायत समिति सदस्य द्वारा बताया गया कि वार्ड संख्या-11 के साठ से सत्तर प्रतिशत घरों का नल खराब होने से जलापूर्ति बाधित रहती है. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में ही उन्होंने मैहदौली पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-04 में वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा क्रियान्वित एवं संचालित नल जल योजना का भौतिक निरीक्षण किया, जिसमें उसे चालू पाया गया. मौके पर मौजूद मुखिया द्वारा इस पंचायत के विभिन्न वार्डो में नल-जल योजना का सही प्रकार से क्रियान्वयन नहीं होने की शिकायत पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, भगवानपुर को योजना की जांच करते हुए तथा ग्रामीणों से फीडबैंक प्राप्त करते प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेगूसराय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, तेघड़ा, अंचलाधिकारी, तेघड़ा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजदू थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.