बेगूसराय : डीएम ने की कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों से घर में रहने की अपील
बेगूसराय में शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक की और जिलेवासियों को सतर्कता रखने को कहा.
डीएम ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फिलहाल लोगों को जाने से बचने को कहा. डीएम ने कहा कि अगर विशेष किसी काम को लेकर जरूरत पड़ती है तभी अपने घर से बाहर निकले. अगर घर से निकलकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाते हैं तो पहले वहां जाने के पहले मास्क जरुर पहनकर लें. सभी जगह पर मास्क पहना जरुरी नही है.
वहीं मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए डीएम ने कहा कि शनिवार दिन से कलेक्ट्रेट भवन के अलावे विकास भवन कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय, आईसीडीएस कार्यालय, सदर एसडीएम कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अवर निबंधन कार्यालय बेगूसराय, नगर निगम कार्यालय बेगूसराय समेत अन्य कार्यालयों के सभी पदाधिकारी व कर्मी कार्यालय में प्रवेश करने के पहले साबुन से हाथ धोकर हैंड सेनीटाइजर से वास करने के बाद ही अपने-अपने कार्यालय में फाइल को छूएंगे. यह आदेश कल से लागू कर दिया जाएगा.
उन्होंने कोरोना वायरस से जिलेवासियों को घबराने के लिए नहीं कहा है, बस सतर्कता बरतने को कहा है. कलेक्ट्रेट के उत्तरी प्रवेश द्वार पर शुक्रवार से ही आने वाले कर्मी और अन्य लोगों को पहले साबुन से पुलिसकर्मी हाथ धुलवाकर डीएम कार्यालय भेजने का काम कर रहे हैं. सदर अनुमंडल कार्यालय के सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमित को लेकर कंप्यूटर पर काम कर रहे लड़का और लड़की कर्मी को मास्क पहनकर अपने कार्यालय में काम करते हुए देखा गया. जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि अभी तक बेगूसराय जिले में एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव रोगी नहीं मिले हैं. फिलहाल जो विदेश से लोग बेगूसराय आ रहे हैं. उनपर पूरा सतर्क रहने को कहा गया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.