Abhi Bharat

बेगूसराय : विधान सभा की घटना के विरोध में जिला राजद ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

बेगूसराय में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो पर विधान सभा मे मंगलवार हुए घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन करते हुए पेंटिंग चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

बता दें कि पुतला दहन बाद राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि आजाद भारत में इस तरह की घटना महाभारत काल में घटी थी. जिस तरह से महाभारत काल में द्रौपदी का चीर हरण किया गया था, वही घटना दिनांक 23 मार्च को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिला विधायिका के साथ चीर हरण किया गया. यह हमारे देश के लिए दुर्भाग्य है.

प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम में युवा राजद जिला अध्यक्ष फैजुर रहमान, राजद के जिला प्रवक्ता श्यामदास, जिला महासचिव मोहम्मद मकबूल आलम, महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो, विकास पासवान, राम विनोद यादव, अधिवक्ता मुखी भगत, देवेंद्र प्रसाद यादव, प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुणाल, संतोष कुमार यादव, अब्दुल जब्बार, कैलाश यादव, सोनेलाल साहब, रामानंद राय, सुजीत पासवान, अमर यादव, इरशाद आलम, मो नूर आलम, महावीर यादव, रामबली यादव, मनोज कुमार यादव, गौतम यादव, रामदास राय, मो मंजूर, निशांत कुमार सिंह, चंदन कुमार, बमबम सिंह, जितेंद्र कुमार ठाकुर, बिलाल अहमद, मो हनजला, अनिता चौधरी, रामप्रीत यादव, गुड्डू यादव, सूरज यादव, राजेश यादव, महफूज आलम, सुजीत कुमार यादव, त्रिभुवन यादव, मो सनोवर एवं नंदलाल पासवान इत्यादि सैकड़ों साथी उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.