Abhi Bharat

बेगूसराय : मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रुपेश कुमार से अपराधियों ने मांगी 20 करोड़ की रंगदारी

बेगूसराय से बड़ी खबर है जहां मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रूपेश कुमार सिंह से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. डाक से भेजे धमकी वाले पत्र में आठ दिनों के अंदर 20 करोड़ देने की बात कही गई है, नहीं तो नौंवे दिन अंजाम भुगत लेने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही बदमाशों ने क्लिनिक को भी ध्वस्त कर देने की धमकी दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर रूपेश कुमार सिंह को बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अपराधी ने डाक से पत्र भेजकर रंगदारी मांगी है. पत्र में लिखा है कि डॉक्टर रुपेश कुमार 8 दिन के अंदर 20 करोड़ रूपए रंगदारी टैक्स दे दो, नहीं तो नौवे दिन से खेल चालू हो जाएगा, तुम्हारे क्लिनिक को भी बम से ध्वस्त कर दिया जाएगा. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को ठाकुर गैंग का बताया है.

वहीं मामला सामने आने के बाद बेगूसराय के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है. इधर पीड़ित डॉक्टर रूपेश कुमार ने आईएमए के सचिव डॉ रंजन कुमार चौधरी और दूसरे डॉक्टरों के साथ एसपी से मिलकर मामले की जांच और सुरक्षा की गुहार लगाई है. इसके साथ ही बेगूसराय नगर थाने में इसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच टीम गठित की गई है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.