Abhi Bharat

बेगूसराय : शादी समारोह में असामाजिक तत्वों ने महिलाओं से की छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट, दिखाया पिस्तौल

बेगूसराय में सदर पंचायत चेरिया बरियारपुर के नया टोला वार्ड 09 में शादी समारोह के दौरान मारपीट एवं छीना झपटी का मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार उक्त आवेदन गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुजानपुर वार्ड 15 निवासी रामविलास महतो के पुत्र लक्ष्मण महतो ने दिया है.

आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि चेरिया बरियारपुर पंचायत के नया टोला वार्ड 09 निवासी विनोद महतो के पुत्री निशा कुमारी जो मेरी रिश्ते में भांजी लगती है. उसकी शादी में 13 मार्च को आया हुआ था. शादी की रात लगभग 10 बजे नाच गाना के दौरान पप्पू पासवान के दो पुत्र रॉकी पासवान एवं गांधी पासवान, संजीव पासवान के पुत्र सौरभ पासवान तथा बैजनाथ पासवान का नाती साहिल कुमार पासवान उर्फ नागा महिलाओं के समूह में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया तो वह मेरे साथ भी मारपीट किया.

मारपीट के क्रम में निशा कुमारी जिसकी शादी होने वाली थी. वह भी घायल हो गई. इस क्रम में मेरे गले से सोने का चकती भी आरोपितों ने छीन लिया एवं शादी का माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से रॉकी पासवान हवा में पिस्तौल लहराते हुए सबको जान से मार देने की धमकी देने लगा जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया सूचना मिली है, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.