बेगूसराय : जिले के 16 निजी अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज
बेगूसराय में बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव उदय सिंह कुमावत के द्वारा निजी अस्पतालों में 25 फिसदी बेड कोरोना मरीज के लिए सुरक्षित रखने का आदेश दिए जाने के बाद सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण मोहन वर्मा ने जिले के कुल 16 निजी अस्पतालों को उनके यहां कुल उपलब्ध बेडों के 25 फिसदी कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखने का आदेश दिया है.
बता दें कि इन अस्पतालों में सुशील नगर स्थित ग्लोकल अस्पताल, अमरपुर के एलेक्सिया हाॅस्पीटल, अशोक नगर पोखड़िया स्थित वीणा नर्सिंग होम, बेगूसराय के विष्णुपुर मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पीटल, बड़ी पोखर पोखड़िया के बोन एण्ड ज्वांइट हाॅस्पीटल, डाक बंगला रोड के अद्विता अस्पताल, बीपी राय मेमोरियल हाॅस्पीटल, आरोग्य जीवन मल्टीस्पेशलिटी, गाछी टोल के जीवन सुरक्षा, अमृत जीवन मल्टीस्पेशलिटी, कल्पना नर्सिंग होम, सृष्टि जीवन मल्टीस्पेशलिटी, प्रमिला चौक स्थित एजे अमर ज्योति हाॅस्पीटल, धृति जीवन अस्पताल, शिवम नर्सिंग होम और उपचार नर्सिंग होम को शामिल किया गया है.
वहीं बेगूसराय सिविल सर्जन ने इन सभी अस्पताल से कहा है कि वे 24 घंटे के अंदर यह बतायें कि वो अपने-अपने अस्पताल में कितने बेड कोरोना मरीज के लिए तैयार कर सकते हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.