Abhi Bharat

कैमूर : सदर अस्पताल में मरीज के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मी के साथ की मारपीट, तीन गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है. कोरोना काल में जहां अपनी जान को दांव पर लगाकर मरीजों की सेवा में दिन रात लगे स्वास्थ्यकर्मियों को जहां पूरी दुनिया मे कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जा रहा है, वहीं सदर अस्पताल भभुआ में एक स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है.

बताया जाता है कि गुरुवार को सदर अस्पताल भभुआ में भेकास गांव से इलाज कराने आये मरीजों ने अस्पताल में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी को बुरी तरह से पिट दिया. घटना सुबह 11 बजे की है. भेकास गांव से पांच लोग इलाज कराने आये हुए थे. भीड़ की वजह से स्वास्थ्य कर्मी द्वारा दूसरी ओर से मरीजो को आने के लिए कहा गया जिसके बाद मरीज के परिजन उसपर टूट पड़े और मारने लगें.

वहीं पीड़ित अस्पताल के कर्मी धनंजय पांडेय ने बताया कि पहले से ही भेकास गांव से लोग मारपीट कर के इलाज के लिए आए थे. गेट पर ज्यादा भीड़ थी. जिसकी वजह से गार्ड ने कहा कि आप लोग उधर से आइये तो वो लोग गार्ड से उलझ गए. जिसे देख मैं गया और बोला कि आप लोग इधर से नहीं, उधर से आइये. जिसके बाद उन लोगों में से एक ने मेरा कॉलर पकड़ लिया और फिर सब लोग पकड़ कर मुझे बुरी तरह मारने लगें. मेरा कपड़ा फाड़ दिये और सिकड़ी भी तोड़ दिए. जिसके बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोगों ने आकर मेरी जान बचाई. फिर पुलिस को फोन कर बुलाया गया. मौके पर पहुंची भभुआ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.