Abhi Bharat

बेगूसराय : बरौनी में सीएम ने एनटीपीसी के दो यूनिट का किया लोकार्पण

बेगूसराय के बरौनी में भारत के विकास को शक्ति प्रदान करने के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) द्वारा नव निर्मित 250-250 मेगावाट क्षमता के दो यूनिट का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने विकास की जो गति दी थी, उसे आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऊर्जा क्षेत्र का लगातार विस्तारीकरण किया जा रहा है. बिहार में पहला थर्मल 1960 के दशक में शुरू किया गया था, दूसरा प्लांट मुजफ्फरपुर के कांटी में मोरारजी देसाई के प्रधानमंत्री काल में बना लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे विभिन्न कारणों से दोनों की स्थिति खराब हो गई. 2005 में जब हमारी सरकार बनी तो दोनों थर्मल को दुरुस्त करने का प्रयास शुरू किया गया और एनटीपीसी के सहयोग से अब बिहार बिजली के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. 2015 में सात निश्चय योजना से हर घर बिजली पहुंचाना कार्य शुरू किया गया, काम की गति को देखते हुए केंद्र सरकार ने मदद किया तथा लक्ष्य से दो महीना पहले हमने राज्य के हर घर में बिजली पहुंचा दिया. 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी तो उस समय बिहार की बिजली खपत क्षमता सात सौ मेगावाट थी, इसमें से कुछ नेपाल को भी दिया जाता था लेकिन आज खपत बढ़कर छः हजार मेगावाट हो गई है. एनटीपीसी के बरौनी इकाई का निर्माण हो चुका है अब और एक्सटेंशन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण सभी गतिविधियां शिथिल हो गई थी, लेकिन अब तमाम गतिविधियां शुरू हो चुकी है. पूरे प्रदेश और देश में टीकाकरण हो रहा है, सभी लोग टीका लें. लोकार्पण समारोह के बाद मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने एनटीपीसी बरौनी के स्टेज-दो का निरीक्षण भी किया.

कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन एनटीपीसी के मानव संसाधन निदेशक डीके पटेल ने किया. मौके पर केंद्रीय ऊर्जा सचिव आलोक कुमार, बिहार सरकार के मुख्य सचिव चंचल कुमार, विद्युत विभाग के सचिव संजीव हंस, तेघड़ा विधायक रतन सिंह एवं मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह भी मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.