बेगूसराय : अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

बेगूसराय में 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एसपी एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.
वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है, जिसको लेकर पूरे जिले में विधि व्यवस्था को लेकर सब इंस्पेक्टर, थानेदार, डीएसपी सहित सभी को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है. पूरे जिले में चौकसी बरती जा रही है, खासकर रात के समय टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों की विशेष चेकिंग की जा रही है, सभी अनुमंडल को एक-एक क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) दी गई है. आज और कल पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालेंगे.
एसपी ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है. विशेष तौर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. उपद्रवियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया टीम 24 घंटा एक्टिव है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट दिखने पर तुरंत सूचना दें, हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.