Abhi Bharat

चाईबासा : अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डीसी और एसपी ने शहर का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था संधारण की स्थिति का किया निरीक्षण

चाईबासा में रविवार को अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को दृष्टिगत रखते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंज, प्रशिक्षु आईपीएस अमित आनंद, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) सुधीर कुमार, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष की उपस्थिति में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के क्रियाकलापों का तदुपरांत मुख्यालय शहर चाईबासा का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था संधारण की स्थिति का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान द्वय पदाधिकारी द्वारा सदर बाजार, बड़ी बाजार, गणेश मंदिर चौक, जैन चौक, पोस्ट ऑफिस चौक आदि स्थानों का दौरा कर उपस्थित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता के साथ कर्तव्य पर क्रियाशील रहने हेतु निर्देशित किया. इस दौरान उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि श्रीराम प्रभु के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर जिला में आयोजित होने वाले शोभायात्रा, धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान विधि-व्यवस्था भंग करने वाले अथवा अशांति फैलाने में सलंग्न कतिपय व्यक्तियों पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

उन्होंने आम जनों से अपील किया कि सोशल मीडिया यथा फेसबुक/ट्विटर(X)/व्हाट्सएप/इंस्टाग्राम/यूट्यूब आदि पर भ्रामक एवं गलत पोस्ट को शेयर ना करें. किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा अपवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना डायल 100 या जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर- 9508243546 पर अविलंब साझा करें. पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन जिला अंतर्गत शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए लगातार कृत संकल्पित है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.