बेगूसराय : स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से युवक की मौत, इलाके में शोक की लहर
बेगूसराय || जिले के खोरमपुर गंगा घाट पर आज स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक के डूबते ही स्थानीय गोताखोरों के करीब दो घंटे के प्रयास के बाद शव को पानी से निकला गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी गांव निवासी विजय राय का बेटा आदित्य कुमार (21) है. मृतक के दादा विश्वनाथ राय मटिहानी प्रखंड के प्रमुख हैं.
घटना के बाद काफी संख्या में लोग मृतक के घर पर जुटे हुए हैं और पंचनामा करवा कर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. दो घंटे की मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव मृतक के दादा विश्वनाथ राय ने बताया कि आदित्य नवरात्रि को लेकर गंगा स्नान खोरमपुर घाट गया था. जिस घाट पर गया, वह काफी खतरनाक घाट है, स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे के बाद शव को बरामद किया जा सका है. उन्होंने बताया कि खोरमपुर गंगा घाट काफी खतरनाक घाट है। यहां डूबने की घटनाएं बराबर होती रहती है. कई बार बैठकों में इस घाट को खतरनाक घाट घोषित करने की मांग किया, लेकिन अभी तक प्रतिबंधित नहीं किया गया और लगातार लोगों की डूबने से वहां मौत होती है. प्रशासन इस घाट को प्रतिबंधित कर दे.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व महापौर संजय कुमार सिंह,सिहमा के मुखिया बमबम सिंह, जिला परिषद सदस्य झुन्ना सिंह एवं अंजनी कुमार सिंह, पूर्व पंसस जदयू नेता मनोहर सिंह तथा खोरमपुर के मुखिया प्रतिनिधि रंजन सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर शोक जताया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.