बेगूसराय : 50 हजार का इनामी अपराधी बमबम महतो हथियार के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय में अपराधियों के पीछे पड़ी स्पेशल टास्क फोर्स और बेगूसराय पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा निवासी कुख्यात अपराधी बमबम महतो को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि हत्या समेत 25 से ज्यादा आपराधिक मामलों के आरोपी बमबम महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने इसके पास से 315 बोर का एक रायफल, एक लोडेड मास्केट, एक लोडेड देसी पिस्तौल तथा पांच गोली बरामद किया है. सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दिन सरेआम समसा मुखिया हेमा मौर्य की हुई हत्या के बाद से ही पुलिस बमबम महतो की तलाश कर रही थी. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया था तथा लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था. रविवार की रात एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को सूचना मिली थी कि बमबम साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चमनटोला के आसपास अपने साथियों के पास छुपा हुआ है तथा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. इसके बाद तुरंत एक्शन में आयी एसटीएफ की टीम और बेगूसराय पुलिस ने बमबम गिरोह को घेर लिया. इस दौरान उसने भागने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई मौका नहीं मिला और एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बमबम महतो की गिरफ्तारी से कई बड़े कांडों का खुलासा हुआ है. बमबम अपने गिरोह के साथ वारदात को अंजाम देकर सीमावर्ती खगड़िया जिला के फरकिया और दियारा इलाके में छुप जाता था, जिसके कारण पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन इस बार मिली पक्की सूचना पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और गिरफ्तारी हो गई. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.