Abhi Bharat

बेगूसराय : एआईएसएफ ने रेलमंत्री का फूंका पुतला

बेगूसराय में गुरुवार को एआईएसएफ द्वारा अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन करते हुए रेल मंत्री का पुतला दहन किया गया.

कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि जेएनयू में संघी गुंडों द्वारा हमला, सीएए और एनआरसी के विरोध में पहले से सूचित कर अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से रेल मंत्री के इशारे पर उठाकर घसीट घसीट कर बेरहमी से पीटना सरकार के हिटलर शाही रवैये को दर्शाता है, जो काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सरकार इस देश में हिटलर शाही कायम करने की कोशिश कर रहा है जिसे हम लोग कामयाब होने नहीं देंगे. सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि आंदोलन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. जिस अधिकार के तहत हम लोग पहले से सूचना देकर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आंदोलन कर रहे थे, लेकिन उसके बाद रेल पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज उनके कुंठित मानसिकता को दर्शाता है. वर्तमान सरकार दोबारा सत्ता में आने के बाद पूरी तरह से बौखला गई है. वर्तमान समय में देश में सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वालों पर या तो बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया जाता है या उन्हें देश विरोधी करार दे दिया जाता है. सरकार पूरी तरह से हिटलर के नक्शे कदम पर चल रही है जिसका हम लोग विरोध करते रहेंगे.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों एनआरसी एवं जेएनयू पर संघी गुंडों द्वारा हमले के विरोध में हो रहे शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरहमी से घसीट घसीट कर पीटा, फिर लॉक अप में जाकर पीटा, जिसके विरोध में एआईएसएफ ने आज विरोध प्रदर्शन किया और रेलमंत्री का पुतला फूंका.

You might also like

Comments are closed.