Abhi Bharat

बेगूसराय : अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन का चला बुलडोजर, ट्रैफिक चौक से पावर हाउस चौक तक हुआ अतिक्रमण मुक्त

बेगूसराय में अतिक्रमण से कराह रहे जिला मुख्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मंगलवार से जिला प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है. दो दिन तक माइकिंग के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का आदेश जब लोगों ने नहीं सुना तो मंगलवार को बड़ी संख्या नगर निगम प्रशासन, सदर प्रखंड प्रशासन एवं थानाध्यक्ष की टीम दो बुलडोजर (जेसीबी) लेकर ट्रैफिक चौक पहुंच गई और ट्रैफिक चौक से पावर हाउस चौक तक को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

इस दौरान सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर घर बनाकर रह रहे लोगों के साथ-साथ कारोबारी के भी सैकड़ों दुकान नष्ट किए गए. अतिक्रमण हटाने की करवाई के दौरान किसी प्रकार का बवाल नहीं हो, इसके लिए बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल को भी लगाया गया था. हालांकि आज से शुरू हुई इस करवाई को लोग महज औपचारिकता बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय को जाम से मुक्त कराने के लिए सबसे पहले सही ट्रैफिक प्रबंधन की जरूरत थी, लेकिन इस ओर सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है. बाजार के स्थाई दुकानदारों ने अपनी-अपनी जमीन पर दुकान बना लिया है तथा सड़क पर समान रखे हुए हैं, उसके आगे मोटरसाइकिल-कार लगाया जाता है. इस पर कड़ी करवाई करने के बदले प्रशासन ने फुटकर दुकानदारों को हटाया है जो सड़क किनारे छोटा-मोटा धंधा कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. सड़क किनारे के सरकारी जमीन पर बनी अस्थाई दुकानों को तो तोड़ कर हटा दिया गया है, लेकिन फोरलेन एनएच के सर्विस लेन पर दोनों ओर 24 घंटे बालू ट्रैक्टर, अस्पतालों के एंबुलेंस, विभिन्न कंपनियों के बस और ट्रक लगने के अलावा गैरेज संचालित हो रहे हैं.

बस स्टैंड, स्टेशन चौक तथा ट्रैफिक चौक पर दिनभर सड़क पर वाहन लगाकर यात्रियों को चढ़ाया जाता है. वहां मौजूद पुलिस कर्मी ट्रैफिक क्लीयर करने के बदले सभी वाहन चालक से पैसा वसूली में लगे रहते हैं. ई-रिक्शा का कागज पर रूट चार्ट बना दिया गया है, लेकिन उस रूट चार्ट का सही तरीके से पालन नहीं कराया जाता है. शहर में खुले बड़े-बड़े मॉल और दुकानों के लिए पार्किंग के नियम तो बनाए गए हैं, लेकिन उसका कड़ाई से पालन नहीं कराया जाता है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.