Abhi Bharat

बेगूसराय : मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुए झड़प मामले में 11 गिरफ्तार

बेगूसराय में बलिया थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि गत 25 अक्टूबर को बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कपूरी चौक के पास मिसकार टोला में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान जुलूस में शामिल एक युवक ने एक मुस्लिम झंडे को तोड़ दिया. इससे दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई. झड़प में दोनों तरफ से पथराव हुआ. इस दौरान उपद्रवियों ने आस-पास की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास कुमार साह, सुभम कुमार, मो शाकिब, मो महबूब आलम, नवीन साह, मो शाहरूख, आयुष कुमार, मो मोख्तार, बाबु साहेब उर्फ बाबु विरपन्न, विक्की कुमार और मो रियाजुल शामिल हैं.

वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से शुभम कुमार बलिया एसडीएम की हत्या करने की फिराक में था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.