Abhi Bharat

बगहा में निगरानी टीम ने रिश्वत लेते ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता को पकड़ा

अंजलि वर्मा

पश्चिमी चम्पारण के बगहा में निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग के एक घुसखोर सहायक अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये सहायक अभियंता संतोष कुमार रामनगर में लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी पर तैनात थे.

बताया जाता है कि ग्रामीण कार्य विभाग बगहा के सहायक अभियंता संतोष कुमार की रामनगर में लॉ एंड ऑर्डर में ड्यूटी लगी थी. जहाँ उन्होंने एक ठीकेदार साबिर अहमद से एमबी बुक करने के लिए 70 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी. जिसमे से 20 हजार रुपये देने के बाद ठीकेदार साबिर अहमद ने इसकी पटना निगरानी विभाग में शिकायत की थी. ठीकेदार साबिर अहमद की शिकायत के बाद निगरानी की टीम पटना से रामनगर पहुंची थी. मामले की पूरी जांच पड़ताल के बाद शनिवार को ड्यूटी के दौरान ही ठीकेदार साबिर अहमद ने सहायक अभियंता संतोष कुमार के पास जाकर उन्हें निगरानी टीम द्वारा चिन्हित 50 हजार नकद रुपये बतौर घुस दिए.

वहीं निगरानी इंसपेक्टर संजय कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने सहायक अभियंता संतोष कुमार के कार्यालय कक्ष में छ्पेमारी की और संतोष कुमार को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम आरोपी सहायक अभियंता संतोष कुमार को अपने साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी. निगरानी की इस कार्रवाई से बगहा में हडकम्प मची हुयी है.

You might also like

Comments are closed.