Abhi Bharat

सीवान : मधुबनी कला व लिपन कला पर तीन दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मोनू गुप्ता

सीवान में तीन दिवसीय मधुबनी कला व लीपन कला का नि:शुल्क प्रशिक्षण 30 जून से चल रहा है. जिसका उद्घाटन दिल्ली के प्रख्यात कलाकार धर्मेन्द्र शर्मा  ने पेंटिंग बनाकर किया.

बता दें कि आराध्या चित्रकला द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में मधुबनी के चर्चित चित्रकारों जैसे गंगा देवी, यमुना देवी, सीता देवी, चंद्रकला देवी, बउवा देवी, गोदावरी दत्त, अंबिया देवी आदि के बने चित्र भी छात्रों के बीच रखे गए और उनकी बानी पेंटिंग के शैलियो को बारीकियों से बतलाया जाएगा. मधुबनी चित्रकार सुष्मिता कुमारी द्वारा इस कला को सिखाया जा रहा है. साथ ही विलुप्त हो रही लिपन काला को भी छात्रों के बीच रखा गया.

गौरतलब है कि आराध्या चित्रकला के संचालक युवा चित्रकार रजनीश कुमार के द्वारा आयोजित यह निशुल्क प्रशिक्षण शिविर 30 जून से 2 जुलाई 2018 तक चलेगा. शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में कला के प्रति लोगों को जागृत करना है और विलुप्त हो रही लोक कला को पुनः स्थापित कर व्यवसाय से जुड़ना है. ताकि लोग आत्मनिर्भर हो सके. रजनीश का कहना है कि मैं सभी कलाकारों से अनुरोध करता हूँ कि आप जहां भी हो किसी संस्थान से जुड़े हो या नही आप लोग बिहार की पारंपरिक कलाओ जैसे मधुबनी, मंजूषा, सुजनी, सिक्की आदि का शिवर लगाए और लोगो को सिखलाये और इस दौरान मेरी जब आवश्यता हो मैं हर समय सहयोग दूंगा. इस कैम्प के माध्यम से 10 कलाकारों का पेंटिंग भी बिक चुका है और आने वाले दिनों में कलाकारो की पेंटिंग प्रदर्शनी में लगाई जाएगी.

कैम्प में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं में पूर्णिमा, सृष्टि, शालू, श्वेता, प्रिया, दीक्षा, रोज, अभिषेक, सुमित, काजल, खुशी, ममता, आराध्या, पूजा, दीक्षा, उमा,राज प्रिया शाइस्ता परवीन, शगुफ्ता परवीन, काजल गोस्वामी, अंजलि, लेबा, माही कुमारी, सुधा, प्रीति आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.