Abhi Bharat

पटना : एसएसवीएएसएस सातवां नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी आयोजित, मंत्री जय कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

राजीव कुमार / अभिषेक श्रीवास्तव

पटना में रविवार को आभूषण व्यवसाय में अग्रणी संस्थान एसएसवीएएसएस द्वारा सातवां नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. एक्जीविशन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्रा एक्जोटिका में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का प्रदेश के उद्योग एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने उद्घाटन किया.

बता दें कि इस आभूषण प्रदर्शनी में प्रदेश से आधे दर्जन और देश के अधिकतर राज्यों से सैकड़ो आभूषण निर्माताओ शिरकत किया है. वहीं प्रदेश भर से करीबन बीस हजार खुदरा व्यापारी भी एक्जीविशन में शिरकत किया. पटना में ऐसे हाईटेक एक्जीविशन लगने से यहां आने वाले व्यापारी काफी उत्साहित थे. दुकानदारो की मानें तो अब पटना आकर बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं खुदरा व्यापारियों ने भी जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर किये गए तैयारी पर अपनी खुशी जाहिर की.

मौके पर मंत्री जय कुमार सिंह पत्रकारों से रूबरू होते हुए आभूषण प्रदर्शनी के मुख्य अयोजककर्ता अरुण वर्मा की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार इस तरह के हाईटेक ज्वैलरी का एज्जीविशन सफ़लता पूर्वक कराना बहुत बड़ी बात है. इससे सरकार द्वारा प्रदेश में निवेशकों को निवेश करने के लिये चलाये जानें वाले अभियान को भी बल मिलेगा. वहीं उन्होंने देश भर से आये सभी आभूषण निर्माताओं से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाने का भी काम किया और उन्हें ये आश्वस्त भी किया कि वे ऐसे ही बिहार में आकर ऐसे एक्जीविशन का आयोजन में शिरकत करें तो सरकार उन्हें सुरक्षा की पूरी गारंटी भी देगी. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी एक्जीविशन में आकर सभी आभूषण निर्माताओं से मुलाकात करके उनके हौसला अफजाई की. इस अवसर पर बिहार औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष के पीएस केशरी सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.