Abhi Bharat

दिल्ली : ‘गीतन के फुलवारी’ पुस्तक का ऑनलाइन हुआ लोकार्पण

दिल्ली में पिछले दिनों युवा गीतकार द्वारिका नाथ तिवारी की नवीनतम पुस्तक ‘गीतन के फुलवारी’ का फेसबुक और यूट्यूब पर ऑनलाइन लोकार्पण किया गया.

बता दें कि भोजपुरी के युवा गीतकार और लहरी तिवारीडीह निवासी द्वारिका नाथ तिवारी की यह पहली पुस्तक है. “गीतन के फुलवारी” के लोकार्पण के समय बोलते हुए उन्होंने अपनी रचना-प्रक्रिया और इस पुस्तक के साकार होने तक की बातों पर विस्तृत जानकारी दी. द्वारिका नाथ तिवारी कई रचनाओं को सुनाते हुए कई बार भावुक भी हुए. वहीं सत्यवती कॉलेज दिल्ली के प्रवक्ता डॉ मुन्ना पाण्डेय ने इस पुस्तक के महत्त्व को बताते हुए गीतकार को बधाई दी. उनका कहना था कि ऐसी पुस्तकें कालजयी होती है. यह पुस्तक लोक संस्कृति को पीढ़ी-दर-पीढ़ी ले जाने वाली है.

मौके पर भोजपुरी साहित्य सरिता के संपादक जेपी द्विवेदी, मनोज दुबे, सर्व भाषा ट्रस्ट के समन्वयक केशव मोहन पाण्डेय, संजीव सिन्हा और आरटीआई कार्यकर्त्ता सत्येंद्र उपाध्याय मौजूद रहे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.