Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के यूनिक पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया सातवां वार्षिकोत्सव

सीवान || बड़हरिया में रविवार को प्रखंड के खोरी पाकड़ स्थित यूनिक पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाह्न 10:30 बजे से राष्ट्रीय गीत के साथ की गई. इसके बाद बच्चों ने नाट्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों एवं अभिभावकों का दिल जीत लिया. विद्यालय के नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर, यह साबित किया कि ग्रामीण परिवेश में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी बच्चों की उपलब्धियां कम नहीं है. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तकरीबन 3:00 बजे तक चला.

कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के संचालक किशोर श्रीवास्तव ने अतिथियों व अभिभावकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा का प्रवाह उनकी प्राथमिकता है. ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावकों के समक्ष बेहतर शिक्षा बड़ी चुनौती होती है, अभिभावक चाहते हैं कि न्यूनतम शुल्क में बच्चों को अव्वल दर्जें की शिक्षा मिले. अधिकांश चुनौतियों की इस कड़ी में अभिभावकों का शोषण होता दिखता है, लेकिन यूनिक पब्लिक स्कूल का प्रारंभ से ही यह प्रयास तथा संकल्प रहा कि अभिभावकों की चुनौतियों को खत्म कर न्यूनतम शुल्क व्यवस्था में संस्कार के साथ बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाए. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों एव अभिभावकों ने होली मिलन समारोह का भी आनंद उठाया. इस दौरान बड़हरिया के पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंद्रवंशी, हिंदू मुस्लिम एकता मंच के कर्मठ सदस्य लक्की बाबू, महताब खान, विनोद कुमार, रामकुमार ठाकुर, सत्येंद्र कुमार, सहित दर्जनों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.