सीवान : लकड़ी नवीगंज में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला संपन्न

सीवान में लकड़ी नवीगंज प्रखंड के मदारपुर राम जानकी मंदिर एवं खेल मैदान परिसर में आयोजित दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला शांति सौहार्द पूर्ण सोमवार को संपन्न हो गया.
महावीरी अखाड़ा में जागरण कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नाट्य नृत्य की प्रस्तुति कर महाकाल संगठन, जन जागृति ग्रुप, बजरंग दल ग्रुप एवं आरके म्यूजिकल डांस ड्रामा ग्रुप, मोतिहारी, गोपालगंज, सीवान, छपरा और मदारपुर के लोक गायक, नाट्य नृत्य कलाकार आकर्षण का केंद्र बिंदु बने.
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आदर्श महावीरी अखाड़ा मेला समिति नरहरपुर, मदारपुर और किशनपुरा के आयोजक बजरंगबली सिंह और संयोजक पिंटु कुमार सिंह, विवेक सिंह, पुरन शंकर प्रसाद, दारा साह, नीरज ठाकुर, राजु साह, मनोज गुप्ता व शिक्षक उमेश सिंह आदि द्वारा कलाकारों, लोक गायकों एवं जागरण कार्यक्रम टीम को मेडल, नगद और शील्ड कप देकर पुरस्कृत और सम्मानित किया गया. (डी के राठौर की रिपोर्ट).
Comments are closed.