सीवान : गांधी जयंती पर दरौली के एलडीपीजीएचएस इंटर कॉलेज की छात्राओं ने की स्वच्छता अभियान पर लघु नाटक की प्रस्तुति, डीएम ने प्रशंसा करते हुए किया पुरस्कृत
सीवान || राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, दरौली की +2 संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लघु नाटक “एक परिवार की कहानी” का मंचन किया. विद्यालय के संगीत शिक्षक देवेश कुमार द्वारा लिखित और श्वेता कुमारी के निर्देशन में नाटक की प्रस्तुति को देख वहां मौजूद अधिकारियों सहित दर्शक खिलखिला उठे. वहीं मौके पर मौजूद सीवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने नाटक की सराहना करते हुए संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी, संगीत शिक्षक देवेश कुमार और कलाकारों को अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया.
बता दें इस लघु नाटक के जरिए विद्यालय की छात्राओं ने एक आधुनिक परिवार की कहानी प्रस्तुत करते हुए साफ-सफाई रखने और स्वच्छता अभियान के महत्व को बड़े हीं बेहतरीन ढंग से दर्शाया. जिसमें विद्यालय की समीक्षा राय, शालू यादव, अंजली कुमारी, सिम्मी कुमारी, सोनी उपाध्याय, लक्की कुमारी, सलोनी कुमारी, पूजा पांडेय, निशु यादव, शिवांगी श्रीवास्तव, वंदना कुमारी, दिव्या कुमारी, ममिता कुमारी एवं निशा कुमारी ने भूमिका अदा किया. वहीं नाटक के सफलतापूर्वक मंचन और पुरस्कृत होने पर संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी ने खुशी जाहिर करते हुए इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल चंद्र सिंह और दरौली प्रखंड विकास पदाधिकारी शिखा दीप्ति का आभार जताया. श्वेता कुमारी ने कहा कि यह प्रखंड विकास पदाधिकारी की हीं देन है, जिन्होंने विद्यालय की छात्राओं की प्रतिभा पर भरोसा करते हुए उन्हें इस कार्यक्रम की प्रस्तुति का मौका प्रदान किया.
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के अलावें उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, डीसीएलआर शाहबाज खान, पंचायती राज पदाधिकारी राज कुमार, अल्पसंख्यक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा, दरौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर गुप्ता एवं दरौली प्रखंड समन्वयक सह स्वच्छ भारत मिशन के एसबीएम आनंद पांडेय आदि मौके पर मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.