रामगढ़ : प्रधानमंत्री ने जन औषधि केंद्र संचालक अंजन प्रकाश से की बात
खालिद अनवर
रामगढ़ समाहरणालय के एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामगढ़ जिला के प्रखंड मांडू स्थित कुजू में जन औषधि केंद्र चलाने वाले अंजन प्रकाश से सीधी बात की.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने अंजन प्रकाश से पूछा कि आपको यह जनरल दवाएं जन औषधि केंद्र बेचने का आईडिया कहां से मिला, तो उन्होंने प्रधानमंत्री के पूछे हुए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सोच मुझे मेरे पिता जी से मिला है. मेरे पिताजी भी देश की सेवा करते थे और मैं भी देश की सेवा करना चाहता हूं यह बात सुनकर प्रधानमंत्री जी ने उनकी प्रशंसा करते हुए शाबासी भी दी.
पीएम ने पूछा कि जन औषधि केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस लेने में कोई दिक्कत हुई थी तो इसके जवाब में अंजन प्रकाश ने बताया कि जन औषधि केंद्र खोलने में लाइसेंस लेने के लिए कोई भी दिक्कत मुझे नहीं हुई और मुझे आसानी से लाइसेंस एक सप्ताह के अंदर मिल गया. मैं एक फार्मासिस्ट हूं और मैंने फार्मासिस्ट किया हुआ है. जिसके कारण मुझे दवाइयों की अच्छी जानकारी है और इस जन औषधि केंद्र खोलने से लोगों को काफी फायदा हो रहा है और दूर-दूर से लोग यहां दवाइयां लेने भी आते हैं. वीडियो कांफ्रेंस में सिविल सर्जन, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी उपस्थित थे.
Comments are closed.