पाकुड़ : पश्चिम बंगाल का कुख्यात अपराधी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
मक़सूद आलम
पाकुड़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर कुख्यात अपराधी को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस को एक लोहा का पाइप बम भी बरामद किया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि प्रकाश ने गुरुवार को पाकुड़ स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर मीडियाकर्मियों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी के महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम स्थित हराधन होटल में पश्चिम बंगाल के मुराराई थाना क्षेत्र के कनकपुर के एक कुख्यात अपराधी आबिद हसन उर्फ फ़िटू कोई बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह को छापेमारी करने का निर्देश दिया. छापेमारी में तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल साथ मे मैगजीन लगा हुआ व जिंदा पांच कारतूस बरामद किया गया. पिस्टल मेड इन यूएसए का निर्मित है. एक लोहा का पाइप बम भी बरामद किया गया.
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस उक्त अपराधी की क्राइम रिकॉर्ड का पता कर रही है कि आखिर ये कौन कौन से घटना को अंजाम दिया है. टीम में शामिल महेशपुर थानेदार के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र चौधरी, देवानंद प्रसाद, सुरेश उरांव, बिर बहादुर गिरी, संजय यादव, चरकु सिंह एवं खूबलाल यादव शामिल थे.
Comments are closed.