Abhi Bharat

पाकुड़ : पश्चिम बंगाल के दो मानव तस्कर गिरफ्तार, 14 मजदूरों को तस्करों से कराया मुक्त

मक़सूद आलम

https://youtu.be/JYTEn0_hA70

पाकुड़ पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो मानव तस्कर को 14 अनुसूचित जनजाति (पहाड़िया) को काम दिलाने के नाम पर ले जाते गिरफ्तार किया है. दोनों मानव तस्कर को नगर थाना क्षेत्र के अम्बेदकर चौक से गिरफ्तार किया है. जबकि मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाए गए सभी पहाड़िया को छोड़ दिया गया है.

पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के कुछ मानव तस्कर लिट्टीपाड़ा के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र कुमार भांजा के आदिवासी पहाड़िया को काम दिलाने के नाम पर राज्य से बाहर ले जाने की योजना बनाई जा रही है. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक विमल कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा सहित सशत्र बल को शामिल करते हुए छापेमारी की गई. नगर थाना के अम्बेदकर चौक से 14 पहाड़िया को ले जाते हुए पश्चिम बंगाल के बाबुन टोला शाहबाज पुर के दो तस्कर अब्दुल कादिर एवं मंटू सेख को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि दिल्ली मजदूरी के लिए ले जा रहे थे. इधर, सभी पहाड़िया मजदूरों ने पुलिस को बताया कि 10 हजार रुपये प्रत्येक माह देने की बात कह कर ले जा रहे थे, जब हमलोगों ने एडवांस कुछ रुपये की मांग करने लगे तो मानव तस्करों ने कहा चलो आगे देते है परंतु नही दिया. जब हमलोगों ने कहा जबतक एडवांस नही देंगे तबतक हमलोग नही जाएंगे. तब मानव तस्करों द्वारा बलपूर्वक यह धमकी देने लगे कि नही जाओगे तो मारपीट सभी का पैर तोड़ देंगे. पुलिस ने दाऊद पहाड़िया के लिखित शिकायत पर लिट्टीपाड़ा कांड संख्या 03/10 भादवी की धारा 370/34 के तहत पश्चिम बंगाल के सोलह माइल निवासी अब्दुल कादिर, शाहबाज पुर निवासी मंटू सेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों तस्करों के पास से 9 एम एम का पिस्टल भी बरामद किया है.

एसपी शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल ने बताया कि सभी चौदह मजदूरों को तस्करों से सकुशल बरामद कर लिया गया है. जिनमें जोशेफ पहाड़िया, बासु मालतो, कालू पहाड़िया, प्रकाश मालतो, सकरू मालतो, लालू पहाड़िया, अंदात राम,जगरनाथ मालतो, सुशील मालतो, चुटयो मालतो, कार्तिक पहाड़िया, दाऊद पहाड़िया, गोबिंद पहाड़िया एवं डुगु सोरेन को मुक्त कराया है. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा थानेदार बिमल कुमार सिंह, एएसआई सुनील शर्मा आदि शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.