Abhi Bharat

पाकुड़ : बीजीआर की बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने किया हंगामा, पिछले दरवाजे से निकले बीजीआर के वॉइस चेयरमेन एवं जीएम

मक़सूद आलम

पाकुड़ में रविवार को बीजीआर कोल कंपनी एवं ट्रांसपोर्टरों की बैठक शहर के एक होटल में आयोजत की गई. जिसमें बीजीआर के वॉइस चेयरमेन अनिल रेड्डी, जीएम गोपाल रेड्डी, जेम्स मुर्मू मुख्य रूप से मौजूद थे.

वहीं बैठक शुरू होते ही बीजीआर के अधिकारियों ने सुरक्षा के तहत ट्रांसपोर्टिंग करने की बात कही. कंपनी ने कहा कि जिनके पास वाहन है वही ट्रांसपोर्टर होंगे और नियम के तहत काम करेगी. इसपर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ट्रांसपोर्टर भड़क गए. जमकर हो हल्ला करने लगे और कहा कि सुरक्षा और नियम की बातें बाद में होगी पहले बकाया राशि का भुगतान करें. ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि करोड़ों रुपये बकाया ट्रांसपोर्टरों के पड़े है लेकिन कंपनी इस मुद्दे पर कोई बात नही कर रही है. अब कंपनी से आलूबेड़ा एवं पचूवाड़ा में ही वार्ता होगी. जबतक भुगतान नही होगा तबतक कार्य करने नही दिया जाएगा.

इधर ट्रांसपोर्टर द्वारा हो हंगामा देख बीजीआर के वॉइस चेयरमेन एवं जीएम होटल के पिछले दरवाजे से निकल पड़े.

लगातर बकाया भुगतान की उठ रही है मांग :

कोल ब्लॉक में ट्रांसपोर्टरों के करोड़ों रुपये बकाया को लेकर लगातार ट्रांसपोर्टरों द्वारा आवाज बुलंद की जा रही है. उपायुक्त से लेकर बीजीआर कंपनी के कार्यालय तक सैकड़ों बार चक्कर लगाया गया लेकिन किसी तरह की कोई पहल नही की गई. ट्रांसपोर्टरों की माने तो कंपनी द्वारा चंद चुनिंदे लोगों को भुगतान कर दिया गया है. जिससे ट्रांसपोर्टरों में नाराजगी हो गई है. ट्रांसपोर्टरों की माने तो कंपनी ने फ़ूड डालो और राज करो कि नीति पर काम कर रही है. कुछ दलाल किस्म को लोगों गुड फेथ पर लेकर काम शुरू की है. अगर कंपनी ढंग से वार्ता नही करती है तो आने वाले दिनों में आमलोगों का शिकार होना पड़ सकता है.

क्या कहते है वॉइस चेयरमेन :

बीजीआर के वॉइस चेयरमेन अनिल रेड्डी से पूछने पर बताया कि ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक थी. ट्रांसपोर्टरों के सुरक्षा एवं बकाया भुगतान पर चर्चा हुई है. बकाया भुगतान जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.