Abhi Bharat

पाकुड़ : मेनकापाड़ा गांव के एक घर में तीन दर्जन से अधिक बम विस्फोट

मक़सूद आलम

पाकुड जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल के मेनकापाड़ा पंचायत अंतर्गत केकलामारी गांव में एक घर में भारी मात्रा में रखे गए बम विस्फोट हो गया. बम विस्फोट के कारण सीमेंटेड प्लेट टूट गया है. हालांकि कोई हताहत नही है. इधर बम विस्फोट के कारण गांव में भय का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी बाबू वंशी साव सहित दर्जनों जवान घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार केकलामारी गांव के यासीन शेख के घर पर रखे गए तीन दर्जन से अधिक सुतली बम अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूत्रों की माने तो यासीन सेख के छह पुत्र है. यासीन का बड़ा पुत्र मंटू सेख ने ही सुतली बम को रखा था।मंटू सेख पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के समय कई घटना को अंजाम दे चुका है. पश्चिम बंगाल के विभिन्न थाना में बूथ कैप्चरिंग का मामला भी दर्ज है।हालांकि मंटू सेख की माँ ने पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र अखतारुल सेख ने ही बम रखा था. इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व पूरे घर की तलाशी ली गई जिसमें एक हथियार मास्केट बरामद किया गया है.

फिलवक्त, पुलिस भारी मात्रा में हुए बम विस्फोट को लेकर तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने यासीन सेख के घर मे भारी मात्रा बम विस्फोट होना और हथियार बरामद मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. आखिर किन कारणों से बम जमा किये गए थे? आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कोई घटना को अंजाम तो दिया जाना नही था ?इधर, घटना के बाद आसपास में भय का माहौल है.

You might also like

Comments are closed.