Abhi Bharat

सीवान : हेना शहाब ने अजय सिंह के बयान को बताया अमर्यादित और संविधान की तौहीन

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/fNmoPrTdIcU

सीवान संसदीय सीट से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी और पूर्व सांसद डॉ मो शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने जदयू नेता अजय सिंह के भगवा वर्सेज बुर्क़ा वाले बयान को अमर्यादित करार दिया है.

शनिवार को मैरवा स्थित लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के समीप मुड़ियारी में आयोजित राजद के पंचायत स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन में हेना शहाब ने कहा कि हमारे देश मे कई सारे समुदाय और धर्म हैं और सभी समुदाय-धर्मों के अलग-अलग पोशाक और पहनावे हैं. ऐसे में किसी महिला के पहनावे और पोशाक को लेकर की गई टिप्पणी न सिर्फ आपत्तिजनक बात है बल्कि हमारे देश के संविधान की भी तौहीनी है. वहीं हेना शहाब ने कहा कि वे लगातार पूरे संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं और उन्हें लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे इसबार उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता दो बार धोखा खा चुकी है लेकिन अबकी बार किसी के झांसे में आने वाली नहीं.

वहीं कार्यक्रम में मौजूद राजद नेता अजय चौहान ने हेना शहाब की जीत का दावा करते हुए कहा कि इसबार पूरे क्षेत्र की जनता ने हेना शहाब को सांसद बनाने का संकल्प लिया है. कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम और रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर तिवारी समेत पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी और इंद्रदेव भगत मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.