पाकुड़ : पत्थर माफियाओं की दबंगई, बिना माइनिंग चलान और ओवरलोडिंग वाहनों को जबरन कराते हैं पास
मक़सूद आलम
पाकुड़ के मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र के चेंगाडांगा मोड़ के समीप बीते दिनों पत्थर माफियाओं एवं ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों के बीच हाथापाई एवं तू-तू, मैं-मैं को लेकर ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों ने मालपहाड़ी ओपी प्रभारी, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर वैसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है.
बता दें कि ड्यूटी पर तैनात चौकीदार शंकर प्रसाद राय, निकुंज राजवंशी, विष्णु राजवंशी एवं विपिन राजवंशी ने मालपहाड़ी थाना प्रभारी को आवेदन देकर मोहंतो राजवंशी उर्फ मोहन राजवंशी पिता दुखु राजवंशी के द्वारा दबंगई दिखाकर ट्रक पास करने को लेकर आवेदन दिया है. दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 15 फरवरी को हम सभी आदेशानुसार ड्यूटी पर तैनात थे।दिन के करीब 12:00 बजे मोहन राजवंशी अज्ञात पत्थर माफियाओं के साथ मिलकर हम लोगों का कर्तव्य स्थान पर आया और धमकी देते बोला कि मेरा 5 ट्रक बंगाल जाएगा जो कि हर हाल में पार करना होगा. एक भी ट्रक में माइनिंग चालान नहीं है. जब हम लोगों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो हम लोगों से उलझ गए और धमकी देते बोला के ट्रक के सामने आओगे तो कुचल देंगे और यह भी कहा की थानेदार को बोलकर कर झूठा केस में फंसा देंगे.
चौकीदारों ने इसकी लिखित सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त से की है. चौकीदारों ने यह भी कहा कि कभी भी इस तरह के लोग हम लोगों पर जानलेवा हमला कर सकते हैं. हालांकि चौकीदारों के आवेदन देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नही की है.
क्या है मामला…
15 फरवरी को दिन के 1 बजे मोहन राजवंशी अपने पांच पत्थर माफियाओं के साथ ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों को बिना माइनिंग चालान के साथ साथ ओवरलोड ट्रक को पार करने लगे. इसपर चौकीदारों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिला से आदेश है कि कोई भी ट्रक नही जाने दिया जाएगा. इसपर मोहन राजवंशी ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से ही उलझ गए इसके बाद मालपहाड़ी ओपी प्रभारी के निर्देश के बाद चौकीदारों ने ट्रक को छोड़ दिया था.
कौन है मोहन राजवंशी…
मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले दुखन राजवंशी चौकीदार का पुत्र मोहन राजवंशी है. पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार झा को ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि दुखन ट्रकों से पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करता है. इसके बाद पूर्व उपायुक्त के निर्देश पर सीओ ने दुखन चौकीदार पर कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया था. पूर्व उपायुक्त ने मालपहाड़ी पत्थर औधोगिक क्षेत्र में माफियाओं को अल्टीमेटम भी दिया था कि अगर अवैध वसूली की शिकायत मिलती है तो सीधे जेल भेजा जाएगा.
पूर्व डीसी पर दबाव डालने के लिए माफियाओं ने कराया था मामला दर्ज….
मालपहाड़ी पत्थर औधोगिक क्षेत्र में माफ़ियायों के हौसले इतने बुलंद है कि अपने उद्देश्य में सफल होने के लिए कुछ भी सीमा लांघ सकते हैं. पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार झा जब माफ़ियायों पर नकेल कसने शुरू किए तो पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार झा के खिलाफ ही थाना में शिकायत दर्ज करा दिया. अब सवाल उठता है कि जब एक आईएएस ऑफिसर सुरक्षित नही तो आमजनता कैसे सुरक्षित हो पायेगा. चेंगाडांगा और आसपास के ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से पूरे प्रकरण की जांच की मांग किया है. ग्रामीणों यह भी बताया कि आखिर किसके इशारे पर माफिया के हौसले बुलंद है.
क्या कहते हैं थानेदार…
मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राजकिशोर मिश्रा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.