पाकुड़ : स्वच्छता का संदेश देकर उपायुक्त ने की गांधी जयंती समारोह की शुरूआत
मक़सूद आलम
पाकुड़ जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती उत्सव की शुरूआत स्वच्छता अभियान के साथ शुरू हुई. जिसमे प्रशासनिक और आम लोग सुबह से ही हाथ में झाड़ू थामें सड़कों पर उतरकर साफ सफाई में लग गए. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त दिलीप कुमार झा, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, उपविकास आयुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी, पार्षद और कर्मी ने गांधी चौक पहुंचकर राष्ट्रपिता के प्रतिमा पर पुष्पर्पित कर श्रधांजलि दी. कई जगहों पर सफाई अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने का संकल्प लिया. इस मौके पर सभी ने गांधी चौक पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने शहर को साफ रखने का संकल्प लेना होगा. रोज सफाई की आदत को अपनाकर ही हम गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा कर सकते हैं. इधर सरकारी विद्यालयों में भी सफाई अभियान चलाया गया. मॉडल विद्यालय कसीला में प्रधान शिक्षक मोहम्मद इस्लाम, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय में चंचल प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया. वहीं शहर के रविन्द्र भवन में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त ने शौचालय से होने वाले फायदे एवं खुले में शौच करने के नुकसान के बारे में बताया.
कार्यक्रम डीडीसी रामनिवास यादव, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी सुनील कुमार, आईटीडीए निदेशक हीरालाल मंडल, डीआरडीई निदेशक सुनील कुमार सिंह एवं अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने भी अपनी बातों को प्रमुखता से रखा.
Comments are closed.