पाकुड़ : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष बनी चंदा अग्रवाल
मक़सूद आलम
पाकुड़ शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा ने की.
बैठक में पाकुड़ जिला इकाई का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से चंदा अग्रवाल अध्यक्ष, ज्योति अग्रवाल सचिव, बबिता टेकड़ीवाल कोषाध्यक्ष बनाई गई. प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के उद्देश्य को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि कहा पूरे झारखंड के जिलों में जिला इकाई का गठन हो रहा है. सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता,समाज सुधार,समरसता पर काम करती है. उन्होंने कि कहा ब्लड डोनेशन को लेकर शिविर आयोजित की जाती है. प्लास्टिक का इस्तेमाल से हो रहे नुकसान पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जाए. प्लास्टिक के कप व गिलास के इस्तेमाल किसी भी कीमत पर न हो जागरूक किया जा रहा है. कुम्हार द्वारा बनाये जा रहे कप के इस्तेमाल करने का अनुरोध किया जा रहा है. एडल्ट एजुकेशन, बाल विकास सहित सर्व शिक्षा अभियान पर काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा जबतक बच्चों का बेहतर विकास नही होगा तब तक समाज शसक्त नही हो पाएंगे. इस लिए बच्चों का विकास पर खास ध्यान दिया जा रहा है. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के बैनर तले अबतक ढाई सौ रैलियां निकालकर आमलोगों को पर्यावरण, बाल विकास,अडल्ट एजुकेशन पर जागरूक किया जा रहा है. पाकुड़ में भी कार्यक्रम होंगे.
मौके पर पिंकी अग्रवाल, सोनी केजरीवाल, सरला जैन,रूपा अग्रवाल, सुमन टेकड़ीवाल, बक्षमा टेकड़ीवाल, संगीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, विनीता टेकड़ीवाल, मंजू अग्रवाल, बिंदु टेकड़ीवाल, सुनीता केजरीवाल आदि महिला मौजूद थी.
Comments are closed.