जमशेदपुर : झगड़ा छुड़ाने गए युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह डिस्पेंसरी के समीप में झगड़ा छुड़ाने गए अनमोल नामक युवक को झगड़ा करने वाले ने चाक़ू मारकर हत्या कर दिया. मामले में पुलिस ने हमलावर आनंद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि बारीडीह डिस्पेंसरी के पास आंनद ठाकुर और परिवार के साथ जा रहे एक व्यक्ति से के साथ सड़क पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. इसी बीच अनमोल सिंह अपने दो साथी रोहित और गुरप्रीत के साथ वहाँ से गुजर रहा था. सड़क पर झगड़ा देख अनमोल और उसके साथियो ने बीच बचाव करने लगे. इसी बीच झगड़ा करने वाला शख्स आनंद ठाकुर ने झगड़ा छुड़ाने आये अनमोल पर चाक़ू से प्रहार कर दिया. चाक़ू अनमोल के गले में लगी. जिसे तत्काल टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं मामले में पुलिस ने छापामारी कर आनंद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी केएन ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल आनंद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Comments are closed.