Abhi Bharat

जमशेदपुर : आइपीएल सट्टेबाजी के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, नगद 26 लाख 50 हजार सहित 20 मोबाइल बरामद

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में आइपीएल में सट्टेबाजी के अवैध कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर सट्टेबाज के सरगना परवेज अहमद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 26 लाख रुपये भी बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि परवेज को मानगो सुंदरनगर फेज टू स्थित तुलसी ब्लॉक के डुप्लेक्स से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके घर के दो लॉकर से लगभग 26 लाख 50 हजार रुपये व 20 मोबाइल फोन के साथ लैपटॉप, दो पासपोर्ट समेत सट्टा खिलाने के उपयोग में  आने वाले उपकरण भी जब्त कर ली हैं.

सूत्रों के अनुसार, परवेज के तीन साथी भागने में सफल रहे हैं. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने खुद ही मानगो थाना में परवेज से पूछताछ की , हालाकि भारी संख्या में बरामद नगदी को गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन मंगायी गयी जिसके बाद पुलिस ने नोटों की गिनती की, पुलिस को देख कर परवेज अपने डुप्लेक्स से भागने का प्रयास कर रहा था तभी वह निचे गिर पड़ा और उसे पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस परवेज से पूछताछ कर अन्य के नाम जानने का प्रयास कर रही है.

You might also like

Comments are closed.