Abhi Bharat

दुमका : उपायुक्त ने की जिला परिषद की बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

दुमका में शुक्रवार कप उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा एवं उपाध्यक्ष असीम मंडल सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस संबंध में जिला प्रशासन पूर्णतया प्रयासरत है कि प्रत्येक जरूरतमंद को अनाज उपलब्ध हो सके. उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि अनाज ना मिलने की कोई भी शिकायत हो तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को अविलम्ब दें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है. इसमें बिचैलिये की कोई भूमिका नहीं है. योजनाओं के कार्यान्वयन में अगर कोई एक रुपया की भी राशि लाभुक से मांगता है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना सभी जरूरत मंदों को मिले इसके लिए आप सभी अपने स्तर से कार्य करें.

उपायुक्त ने कहा कि पेयजल की समस्या को जिला प्रशासन दूर करने के लिए सतत प्रयत्नशील है. सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाय. स्कूल में अगर शौचालय की व्यवस्था ना हो तो इसकी सूचना दी जाय. अपने विकास निधि से विद्यालयों में हेन्ड वाॅसिंग यूनिट लगाने का भी कार्य करें. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि सभी मुखिया को पत्र के माध्यम से यह सूचना दी जाय कि पंचायत भवन के सुसज्जीकरण का कार्य किसी कीमत पर 14वें वित्त आयोग की राशि से ना किया जाय. उन्होंने संबंधित अधिकारी को यह भी निदेश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर एलईडी बल्ब तथा लाईट की आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा जिला परिषद को भी एलईडी लाईट उपलब्ध करायें. इस दौरान सभी जिला परिषद सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त ने कहा कि आपकी समस्याओं का निदान यथाशीघ्र नियमानुसार किया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.