Abhi Bharat

जमशेदपुर : ईवे बिल लागू करने को लेकर वाणिज्य कर विभाग हुआ सख्त, 15 गाड़ियां जब्त

अभिजीत अधर्जी

झारखंड में ईवे बिल लागू होने के बाद वाणिज्य कर विभाग ने सख्ती से इसे लागू करने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में अब तक कुल 15 वाहनों को विभाग की आईबी की टीम ने पकड़ा है और इनसे चार लाख करें जुर्माना भी वसूला जा चुका है.

बता दें कि इन सभी वाहनों को बिना ईवे बिल परमिट के परिवहन चलाने के आरोप में पकड़ा गया है. सभी गाड़ियों को वाणिज्य कर कार्यालय के परिसर में जप्त कर रखा गया है. लोड माल पर टैक्स और माल का सौ प्रतिशत जुर्माना वसूला जाएगा. पान मसाला लदे ट्रक समेत तीन अन्य बड़े वाहनों के मालिक अब तक विभाग के समक्ष हाजिर नहीं हुए हैं. उनके सामने माल की गणना और उस पर जुर्माना वसूला जाएगा.

वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त मिथिलेश कुमार ने बताया कि इंटरेस्ट रेट ऑफ इंटरेस्ट रेट ईवे बिल जारी होने के बाद अभी भी कुछ वाहन मालिक चालक ट्रांसपोर्टर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. जांच अभियान में ऐसे वाहन पकड़े गए हैं जो नियमों को ताक पर रखकर वाहनों में माल का परिचालन कर रहे हैं. जीएसटी ईवे बिल के नोडल अफसर संजय कुमार और मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पिछले तीन दिनों में जांच अभियान को बड़े स्तर पर शुरू किया गया है. इस दौरान 340 गाड़ियों की जांच की गई है. जिनमें 15 गाड़ियों को बिना ईवे बिल और इनवॉइस के जप्त कर लिया गया.

You might also like

Comments are closed.