जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण की स्थिति की ली जानकारी
अभिजीत अधर्जी
मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को अपने गृह प्रवास से गुमला लौटने के क्रम में जमशेदपुर एयरपोर्ट पर जिला उपायुक्त से धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण को लेकर वर्तमान हालात की जानकारी ली. वहीं उपायुक्त अमित कुमार ने वर्तमान हालात के संदर्भ में मुख्यमंत्री को जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया. वहीं एयरपोर्ट के पास आर्मी के जमीन को लेकर रक्षा मंत्रालय से किसी भी समस्या को लेकर पत्राचार करने को कहा. वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए हवाई सेवा को लेकर हालात का जायजा लेने और तमाम सुविधाओं का निरीक्षण करने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव आरएन चौबे आज शहर आने वाले हैं.
सोनारी एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन से एयरपोर्ट पर मौजूद तमाम सुविधाओं का जायजा लेंगे, ताकि निकट भविष्य में जमशेदपुर एयरपोर्ट से कोलकाता एअरपोर्ट के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की जा सके.
Comments are closed.