जमशेदपुर : बैंक से 63.15 लाख लोन लेकर महिला फरार, बैंक ने गारंटर के मकान को किया सीज

अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के मानगो डिमना हिल व्यू कॉलोनी के रहने वाले मनोरंजन कुमार ठाकुर द्वारा इलाहाबाद बैंक के साकची शाखा से धोखाधड़ी करने के मामले में बैंक ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए उनके घर को अपने कब्जे में ले लिया.
बताया जा रहा है कि मनोरंजन कुमार ठाकुर ने उनके एक परिचित शांति देवी को अपने गारंटी पर इलाहाबाद बैंक से लगभग 63 लाख 15 हजार रुपए का लोन वर्ष 2013 में दिलवाया था और उसके एवज में अपने घर के कागजात को बैंक में गिरवी रख था. लेकिन लोन लेने वाली महिला बैंक को चूना लगा कर रफूचक्कर हो गई. जिस कारण बैंक ने मनोरंजन कुमार ठाकुर को पहले नोटिस भेजा और जब मनोरंजन कुमार ठाकुर की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तो बैंक ने आज कार्रवाई करते हुए उनके मानगो डिमना रोड स्थित घर पर कब्जा कर लिया.
इस दौरान पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई थी. जिनकी मौजूदगी में घर पर बैंक ने कब्जा किया और उसे नीलाम कर दिया. इस दौरान परिवार के लोगों ने अपना विरोध जताया, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सभी शांत हो गए.
Comments are closed.