Abhi Bharat

जमशेदपुर : राजधानी एक्सप्रेस में खाना खाकर दर्जन भर यात्री फूड प्वाइजनिंग के शिकार, ट्रेन के गार्ड को बनाया बंधक 

अभिजीत अधर्जी

शनिवार को नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार का खाना खाकर दर्जन भर यात्री फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इधर, ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर पीड़ित यात्री व उनके परिजन भड़क उठे और जमकर हंगामा किया.

बता दें कि खानपान व्यवस्था से नाराज कोच बी पांच के दर्जनों यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड को बंधक बना लिया. प्लेटफॉर्म पर गार्ड को पकड़कर रखे यात्री चक्रधरपुर के डीआरएम छत्रशाल सिंह से बात करने का दबाव बना रहे थे. लेकिन, पेंट्रीकार के कारण लाचार गार्ड कुछ कह नहीं पा रहा था. यात्रियों का कहना था कि पहले तो सात घंटे देर से चल रही ट्रेन की पेंट्रीकार से यात्रियों को समय पर खाना नहीं दिया गया. वहीं, जो खाना यात्रियों को दिया गया, उसे खाकर कई को उल्टियां शुरू हो गयी. ट्रेन ड्यूटी के रेलकर्मियों ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया व पानी-खाना की व्यवस्था कराने का आश्वासन देते रहें.

हालांकि बाद में स्टेशन पर जीआरपी के पहुंचने पर लोगों ने गॉर्ड को छोड़ा और फिर ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गयी.

You might also like

Comments are closed.