Abhi Bharat

हजारीबाग : डीजल पर वैट दर घटाने की मांग को लेकर एक अक्टूबर को झारखंड में बंद रहेगें सभी पेट्रोल पंप

नवीन सिन्हा

हजारीबाग में झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की राज्यस्तरीय बैठक सम्पन्न हो गयी है. बैठक में डीज़ल पर वैट दर घटाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी है  आगामी 01 अक्टूबर को सूबे के सभी पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे. पेट्रोल पम्प व्यवसायियो ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दिया है.

जेपीडीए के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के अनुसार, वे लोग 20 सितंबर तक मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे. यदि वार्ता का नतीजा सकारात्मक रहा तो हड़ताल टल जायेगा और यदि वैट दर घटाने का फ़ैसला नहीं हुआ तो सूबे के पेट्रोल पम्प व्यवसायी 01 अक्टूबर को हड़ताल पर रहेंगे. साथ ही 20 सितम्बर से 01 अक्टूबर के बीच झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा तेल की खेल और झारखण्ड में वैट की मार से जनता को अवगत कराने के लिए एक बड़ा जन जागरण अभियान छेड़ेंगे.

गौरतलब है कि झारखण्ड में 22 प्रतिशत वैट होने के कारण पड़ोसी राज्य यूपी और पश्चिम बंगाल से झारखण्ड में डीजल महंगा हो गया है. ऐसे में बाहर से आने वाली लंबी दुरिया की गाड़िया झारखण्ड में डीज़ल नहीं भरवा रहे है। जिससे सूबे के 12 सौ पेट्रोल पम्प में से 500 पम्प बंदी के कगार पर पहुँच गए। और बिक्री दर घटने से झरखंड को भी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. जेपीडीए के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के अनुसार यदि सरकार डीज़ल पर वैट घटा दे तो यहाँ राज्य सरकार को 30 से 35 करोड़ अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा. आज हालात है ये है टैक्स का पैसा बचाने के लिए झारखण्ड की कोल ओउटसोर्सिंग कंपनिया भी बाहर से तेल ख़रीद रहे है. यानि इस मामले में समय रहते सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो सूबे में पेट्रोल पम्प की हड़ताल से आम लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी. फ़िलहाल देश भर में पेट्रॉल डीजल की कीमत जीएसटी के दायरे में लाने की मांग भी जोर शोर से उठ रही है.

You might also like

Comments are closed.