दुमका : विश्व महिला दिवस पर मारवाड़ी गुवा मंच प्रेरणा द्वारा महिला सम्मान समारोह आयोजित
दुमका में शुक्रवार को जिला के मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्सो-उल्लास के साथ मनाया गया.
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के रिंकू मोदी कहा कि आज का दिन दुमका के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है कि प्रेरणा शाखा को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमारे देश की वीर महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का अवसर मिला. इनकी वीरता एवं अदम्य साहस की वजह से हम अमन चैन से रह पाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश की वीरांगनाओ की गाथा सर्वविदित है. रानी लक्ष्मीबाई हो या वीर फूलो झानो, इन सबने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण उत्सर्ग कर दिया. कल्पना चावला, सुनिता विलियम्स ने अपनी प्रतिभा से हमारे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया. इनकी वीरता एवं प्रतिभा से हमारी बहनों को प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि आज इस मंच से अपनी बहनों से अपील करना चाहती हूं कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुलिस और सेना में भर्ती हो और अपने अदम्य साहस और बलिदान का परिचय देते हुए अपने देश का नाम रौशन करे. मैं इस सभागार में उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों को उनके साहस,त्याग और बलिदान के लिए उनको दिल से सलाम करती हूं और सभी से आग्रह करती हूं कि सभी इनके सम्मान में खड़े हो कर इन्हें सेल्युट करें.
बता दें कि प्रेरणा शाखा महिलाओं की संस्था है जो निरंतर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है और महिलाओं में साहस एवं आत्मनिर्भरता का संचार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है.
Comments are closed.