दुमका : जविप्र दुकान से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बीडीओ और डीसी से की शिकायत
दुमका के कुलडीहा गांव के मंझी बाबा सागर हेम्ब्रोम और मुर्गाथली गांव के मंझी बाबा कोनाधन हेम्ब्रोम के संयुक्त नेतृत्व में दुमका प्रखंड के दरबारपुर पंचायत के कुलडीहा और मुर्गाथली गांव के ग्रामीणों व जन वितरण प्रणाली के लाभुको ने जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन नही मिलने का लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका और उपायुक्त, दुमका से किया.
लाभुको का कहना है कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार परमे सोरेन ने हम सभी लाभुको को दो महीने अगस्त और सितम्बर का चावल और गेहूं का वितरण नही किया है. पूछने पर दुकानदार का हर बार कहना है कि जिला से ही राशन उपलब्ध नही कराया गया है. आवेदन में दरबारपुर पंचायत मुखिया ने भी हस्ताक्षर किया है.ग्रामीणों का यह भी कहना है कि एक तरफ सुखाड़ कि स्थिति है. वही दुसरी ओर जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन समय में नही मिल रही है. अगर जल्द ही समस्या का समाधान नही होता है तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने के लिय विवश होगे.
इस मौके में रूबी सोरेन, लिलमनी मरांडी, सोनोका मरांडी, परमेश्वर मरांडी, सोनामुनी हेम्ब्रोम, धनमुनी मुर्मू, बाले मुर्मू, सिबानी मुर्मू, लुखी मरांडी, मैनो हेम्ब्रोम, पार्वती हांसदा, सोनामुनी हांसदा, नियति हेम्ब्रोम, फुलिन हांसदा, सुन्दरी किस्कू, काहाँ मरांडी, बादोनी मुर्मू, रसनी टुडू, सोम सोरेन, सुनिलाल सोरेन, प्रधान सोरेन, लखन हेम्ब्रोम, सुकोल हांसदा, शिबू सोरेन, बुदी सोरेन, निर्मल हेम्ब्रोम, गिरीश टुडू, सायमन हेम्ब्रोम, मंगल हेम्ब्रोम, सोम मरांडी, गणेश मुर्मू के साथ काफी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे.
Comments are closed.