दुमका : कुण्डापहाड़ी ग्राम में विकास मेला सह जनता दरबार आयोजित
दुमका ज़िले के गोपीकांदर प्रखंड के ओड़मों पंचायत, कुण्डापहाड़ी ग्राम में गुरुवार को विकास मेला सह जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस विकास मेला सह जनता दरबार में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
वहीं इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक पूरे पारदर्शिता के साथ जन जन तक पहुंचायी जाय. यह जिला प्रशासन का उद्देश्य है और इस उद्देश्य को सार्थक करने के लिए आज पूरा जिला प्रशासन आपके द्वार तक पहुंचा है.
उन्होंने कहा कि सरकार की जितने भी जनकल्याणकारी योजनायें हैं उन सबका लाभ हर योग्य लाभुक को मिलेगा. जिला प्रशासन के टीम आने वाले 15 दिनों में कैम्प लगाकर योग्य लाभुकों को पेंशन की स्वीकृति देगी. उन्होंने कहा कि यह महज एक शुरूआत है. जिला प्रशासन केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजना सूदूर क्षे़त्र के योग्य लाभुकों तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. जिन्हें भी उज्ज्वला योजना के तहत अब तक गैस कनेक्शन नहीं मिल सका है, वैसे लोगों को भी 15 दिनो के भीतर मुफ्त गैस कनेक्शन तथा चुल्हा उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही सभी संबंधित विभाग को निदेश दिया कि 15 दिनों के भीतर लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक भागीदारी से ही विकास में गति आयेगी. पानी की समस्या को दूर करने के लिए तालाब, डीपबोरिंग की स्वीकृति दी जायेगी. साथ ही कम पानी में खेती करने की व्यवस्था की जा रही है. पानी के वजह से कृषि में भी लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द लगभग 100 लोगों को पम्पसेट उपलब्ध कराया जायेगा. दो से तीन दिनों के अन्दर 50 पम्पसेट वितरित कर दिये जायेंगे.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए पूरा जिला प्रशासन आपके द्वार पर है अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करायें. आपकी हर समस्याओं को दूर करना सरकार तथा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इस कार्यक्रम का अवश्य लाभ लें आपके लिए ही विभिन्न सरकारी विभागो द्वारा स्टाॅल लगाये गये है. स्टाॅल पर पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानाकारी प्राप्त करें तथा इसका लाभ लें.लोगों को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने कहा कि दुमका जिले के सुदुर क्षेत्र में स्थित इस गांव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जा सके इस उद्देश्य के साथ विकास मेला सह जनता दरबार का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जो सरकार की योजनाओं से वंचित रह गये हैं उन्हें भी योजना का लाभ दिया जायेगा. कुछ ही दिनों में इस पंचायत के कई कमियों को दूर किया गया है. आने वाले दिनों में विकास के और कार्य किये जायेंगे.
कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पम्प सेट का वितरण किया गया. साथ ही लाभुकों के बीच संवेदकों के सौजन्य से 1000 कम्बल वितरित किया गया. वहीं इस दौरान मुखिया, 20सूत्री सदस्य, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख ने भी लोगों के समक्ष अपनी बात रखी एवं जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इससे पूर्व पारंपरिक रीति रिवाज से उपायुक्त मुकेश कुमार का स्वागत किया गया. दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई.
Comments are closed.