Abhi Bharat

दुमका : नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान को छात्र चेतना संगठन ने दी श्रद्धांजलि

दुमका में सोमवार को छात्र चेतना संगठन द्वारा नगर उप प्रमुख आशू राज की अध्यक्षता में गिरिडीह जिला स्थित भेलुआ घाटी में नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान विश्वजीत चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

श्रद्धांजलि सभा छात्र चेतना संगठन के योद्धाओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद चौक पर शहीद जवान की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए छात्र चेतना संगठन केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि आए दिन नक्सली हमला हमारे राज्य सहित पूरे भारत में होते रहा है. लेकिन उससे कड़ा मुकाबला करने घर से बाहर हमारे जवान मुस्तैद रहते हैं. उन जवानों को मेरा कोटि-कोटि नमन जो कि हमारे देश की संप्रुभता को कायम रखने हेतु अपने जीवन की कुर्बानी दे देते हैं.

वहीं विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि अगर जवान हमारी रक्षा में तैनात नहीं हो तो हम समाज में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते हैं. मैं ऐसे नक्सली घटना का घोर भर्त्सना करता हूं और सरकार से अपील करता हूं कि नक्सली के सफाया हेतु मुहिम में और ज्यादा सावधानी बरती जाए ताकि हम अपने अनमोल रत्न जवान को खो नहीं पाए. छात्र चेतना संगठन ऐसे तमाम जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्होंने भारत की रक्षा में अपने जीवन को त्याग दिया.

श्रद्धांजलि सभा मे छात्र चेतना संगठन के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरनाथ दास, जिला महासचिव विशाल सिंह, प्रदेश आईटी सेल हेड आलोकचंदन, जिला कार्यसमिति सदस्य आबू अंसारी, जिला कार्यसमिति सदस्य आशीष मिश्रा, कार्यसमिति सदस्य मंटू ओझा, नगर प्रभारी पीयूष राज, नगर प्रमुख प्रिंस राज वर्मा, नगर संयोजक आदित्य चौरसिया, नगर उपप्रमुख आशू राज, नगर महासचिव राकेश मिश्रा, नगर सचिव गोपाल रक्षित, नगर संयुक्त सचिव विजय आनंद, संतोष शर्मा, रविंदर यादव, विनीता किरण, अलविना टुडू, नमिता मरांडी, मालती मुर्मू, पुलिन किस्कु, कल्याणी कुमारी, अमित कुमार, अस्तित्व कुमार, कार्यालय प्रभारी संजीत पासवान, नगरकोष प्रमुख अफताब, नगर विद्यालय महासचिव पीयूष कुमार, नगर महाविद्यालय प्रमुख केशव मिश्रा, संदीप जॉन, नितेश श्रीवास्तव, संजीव कुमार, अविनाश कुमार, धीरज कुमार, ओम कुमार, शुभम कुमार, शिवा कुमार सहित दर्जनों के संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.